trendingNow1zeeHindustan2495877
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर इस वजह से छोड़ सकते हैं KKR की कप्तानी, अब इस टीम में जा सकते हैं स्टार बल्लेबाज!

Shreyas Iyer KKR Captain: श्रेयस अय्यर को KKR की कप्तानी से रिलीज करने की बातें चल रही हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स की अय्यर पर नजरें हैं. आइए, जानते हैं कि KKR  अय्यर को रिटेन क्यों नहीं कर रही.

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर इस वजह से छोड़ सकते हैं KKR की कप्तानी, अब इस टीम में जा सकते हैं स्टार बल्लेबाज!
  • अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक
  • मोटी फीस भी मांग रहे अय्यर

नई दिल्ली: Shreyas Iyer KKR Captain: श्रेयस अय्यर IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान हैं. अय्यर की कप्तानी में ही KKR ने IPL 2024 की ट्रॉफी जीती थी. लेकिन अब ऐसी खबरें है कि श्रेयस अय्यर को KKR की कप्तानी से रिलीज किया जा सकता है. KKR से पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. 

क्या रही वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो KKR और अय्यर के बीच पैसों को लेकर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद टीम ने अय्यर को कप्तानी से रिलीज करने का फैसला कर लिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स कहती है कि अय्यर ने KKR की कप्तानी के लिए मोटी फीस मांगी. लेकिन फ्रैंचाइजी उनकी इस मांग को पूरा नहीं कर सकी. अब अय्यर नीलामी में उतारे जा सकते हैं. 

अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक
KKR ने अय्यर में इस लिए भी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई, क्योंकि बीते कुछ समय से अय्यर का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. अय्यर की फिटनेस को लेकर भी बीच में सवाल उठे. लिहाजा, KKR नए कप्तान को तलाश सकती है. 

KKR के हिसाब से नहीं फॉर्म
KKR को लग रहा है कि अय्यर का फॉर्म फिलहाल टीम की मांग के हिसाब से नहीं है. बता दें कि KKR ने साल 2022 में हुई नीलामी में अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. अय्यर ने 14 मैचों में 30.85 की औसत से 401 रन बनाए. अय्यर चोट के कारण साल 2023 का पूरा सीजन नहीं खेल पाए. 

दिल्ली कैपिटल्स में जाएंगे अय्यर?
जैसे ही ये खबरें आई कि KKR श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है, दिल्ली कैपिटल्स को वह मौका मिला, जिसका उन्हें इंतजार था. दिल्ली अय्यर की ही कप्तानी में 2020 में फाइनल में पहुंची थी. अब दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर नीलामी में अय्यर की ऊंची बोली लगा सकती है. नीलामी में फ्रेंचाइजी अय्यर को खरीदने के लिए भरसक कोशिश करेगी.


ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने कर दिया था Maxwell को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, बहुत गुस्से में थे 'चीकू', ऐसा क्या हुआ?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More