trendingNow1zeeHindustan2020859
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

IPL: चूल्हे की बुझी लकड़ियों से बैट बनाकर सीखा क्रिकेट का गुर, अब आईपीएल में धूम मचाएगा ये खिलाड़ी

रॉबिन को गुजरात टाइटन्स ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है. वह झारखंड का पहला आदिवासी प्लेयर है, जिसे इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट लीग खेलने का मौका मिला है.

IPL: चूल्हे की बुझी लकड़ियों से बैट बनाकर सीखा क्रिकेट का गुर, अब आईपीएल में धूम मचाएगा ये खिलाड़ी
  • जानिए कौन हैं रॉबिन मिन्ज
  • इस खिलाड़ी का नाम चर्चा में

नई दिल्लीः आईपीएल के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत खुली. इसी में एक खिलाड़ी है रॉबिन मिन्ज. जिनका जीवन संघर्षों की मिसाल है. झारखंड के नक्सलवाद प्रभावित गुमला जिले के एक छोटे से गांव के एक आदिवासी परिवार के इस 21 वर्षीय लड़के रॉबिन मिंज को आईपीएल के लिए चुना गया है. 

गुजरात ने लगाई बोली
रॉबिन को गुजरात टाइटन्स ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है. वह झारखंड का पहला आदिवासी प्लेयर है, जिसे इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट लीग खेलने का मौका मिला है. रॉबिन पिछले सात सालों से रांची में रहकर क्रिकेट खेल रहा है. मंगलवार के पहले उसे रांची में भी गिने-चुने लोग ही जानते थे, लेकिन अब उसका नाम इस शहर-राज्य के क्रिकेट प्रेमियों की जुबां पर है. 

पिता करते हैं गार्ड की नौकरी
छह-सात साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज एक्स आर्मी मैन हैं, जो आजकल रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बतौर गार्ड तैनात हैं. उसका पूरा परिवार गुमला के रायडीह प्रखंड के एक छोटे से गांव सिलम पांदनटोली में रहता है.

घर में टीवी भी नहीं
गांव में रहने वाले उनके भाई-भाभी और परिवार की माली हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके घर में एक अदद टीवी तक नहीं है.रॉबिन के भाई प्रकाश मिंज ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसके भीतर बचपन से ही क्रिकेट को लेकर जुनून था. घर में मां चूल्हे में जो लकड़ियां जलाती थीं, उन्हें बुझाकर रॉबिन बैट बनाता था और क्रिकेट खेलने गांव के मैदान में चला जाता था.

लगन देख पिता ने रॉबिन को लकड़ी का बैट थमाया था. बाद में वह उसे रांची ले गए, जहां उसने क्रिकेट कोचिंग ली. 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने खुद को पूरी तरह क्रिकेट को समर्पित कर दिया. इस साल की शुरुआत में जुलाई में मुंबई इंडियंस के यूके दौरे के लिए उसकी तलाश की गई थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More