trendingNow1zeeHindustan2160818
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

WPL Final: आज दिल्ली और बैंगलोर के बीच खिताबी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

WPL Final: महिला प्रीमियर लीग में आज यानी रविवार 17 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पूरे सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिखी है. ऐसे में देखना होगा कि इस मुकाबले में बाजी कौनसी टीम मारती है.   

WPL Final: आज दिल्ली और बैंगलोर के बीच खिताबी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
  • दूसरी बार फाइनल खेलेगी डीसी
  • घर बैठे फ्री में कैसे देखें मैच

नई दिल्ली: WPL Final: महिला प्रीमियर लीग में आज यानी रविवार 17 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2023 में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार टीम ने ना केवल प्लेऑफ बल्कि फाइनल तक का सफर तय किया है. 

दूसरी बार फाइनल खेलेगी डीसी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है. वहीं, पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह फाइनल मैच हारकर उपविजेता रही. वहीं, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इस सीजन 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची. इसके बाद आरसीबी ने अपने एलिमिनेटर मुकाबले में पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 

दोनों टीमों का हेड टू हेड 

दिल्ली और आरसीबी की टीमों के बीच इस सीजन में दो मैच हुए, जिनमें से पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 25 रन से हराया था. वहीं, दूसरे मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स ने 1 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं पिछले सीजन में भी दोनों मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीते थे. आरसीबी अब तक दिल्ली के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है.
 
घर बैठे फ्री में कैसे देखें मैच

अगर आप इस मैच का लुत्फ घर बैठे उठाना चाहते हैं, तो इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव-स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी. यहां आपको मैच देखने के लिए किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मारिजैन कप, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मिन्नू मणि.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, सोफी मोलिन्यूक्स, श्रेयंका पाटिल, शोभना आशा, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह.

Read More