trendingNow1zeeHindustan2176204
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

BSEB 10th result 2024: बिहार बोर्ड जारी करने वाला है 10वीं का रिजल्ट, biharboardonline.bihar.gov.in पर कर सकते है चेक

BSEB 10th result 2024: बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है. बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही घोषित कर दिया है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख छात्र बैठे थे.

BSEB 10th result 2024: बिहार बोर्ड जारी करने वाला है 10वीं का रिजल्ट, biharboardonline.bihar.gov.in पर कर सकते है चेक

Bihar Board BSEB 10th result 2024: बोर्ड में 10वीं की परीक्षा देने वाले 16 लाख छात्र और छात्राओं को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं के परिणाम पहले ही घोषित कर चुका है. इसके बाद अब जल्द ही बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के भी रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने पर छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित हुई थी.  इस बार 1694781 छात्रों ने 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें 872194 लड़कियां और 822587 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे. 

ऐसे चेक करें BSEB 10th का रिजल्ट 

सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

उसके बाद 'बिहार बोर्ड हाई स्कूल 2024' लिंक पर क्लिक करें.

पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें.

यदि कैप्चा कोड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो तो उसे दर्ज करें.

बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 देखने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

परिणाम सामने प्रदर्शित हो जाएगा.

भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More