trendingNow1zeeHindustan2249640
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

Gold Price: सोने में 450 रुपये की तेजी, जानें- 10 ग्राम की नई कीमत

Gold Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 450 रुपये की बढ़त के साथ 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Price: सोने में 450 रुपये की तेजी, जानें- 10 ग्राम की नई कीमत
  •  सोने की कीमत में 450 रुपये की बढ़त 
  •  चांदी की कीमत भी 900 रुपये उछली

Gold Rate Today:  वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 450 रुपये की बढ़त के साथ 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 900 रुपये उछलकर 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, 'दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 450 रुपये की बढ़त है.'

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस पर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर तेज है. गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट से बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने में तेजी आई. चांदी भी बढ़कर 28.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 28.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More