trendingNow1zeeHindustan2251521
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

Weather in Delhi Today: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग, हरियाणा से पंजाब तक भीषण लू से हाल बेहाल, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मानों आसमान से आग बरस रही है. भीषण लू से लोगों का हाल बेहाल है.

Weather in Delhi Today: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग, हरियाणा से पंजाब तक भीषण लू से हाल बेहाल, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

नई दिल्‍ली, Temperature in Delhi Today: दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मानों आसमान से आग बरस रही है. भीषण लू से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं भारतीय विज्ञान मौसम विभाग ने राजस्‍थान, दिल्‍ली एनसीआर से लेकर बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा और पंजाब, हरियाणा में चुभने-जलने वाली गर्मी पड़ने का अलर्ट है. गर्मी का आलम ये है कि कई शहरों में अधिकतम तापमान 45 के पार पहुंच रहा है.

पड़ेगी भीषण गर्मी 
IMD की जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में हीट वेव चलने से भीषण गर्मी पड़ेगी. इसके अलावा यूपी, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गर्मी अपना असली रूप दिखाएगी.  उत्‍तर, पश्चिम ओर पूर्वी भारत में भी भारतीय मौसम विभाग ने हीट वेव चलने का अनुमान जताते हुए सावधानी बरतने का अनुमान जताया है. 

अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 
IMD ने 18 मई से पूर्वी क्षेत्र में हीटवेव की ताजा स्थिति की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. वेदर की जानकारी देने वाली वेबसाईट skymet की जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अधिकांश हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मौसम लगभग शुष्क हो सकता है और इन क्षेत्रों में तापमान बढ़ जाएगा.

इन इलाकों में बारिश होने की संभावना
इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो होने की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की बारिश संभव है. अगले 24 घंटे के दौरान, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की उम्मीद है.

कब दस्तक देगा मानसून?
इस सप्ताह के दौरान केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. इस क्षेत्र में अगले सप्ताह की शुरुआत में बारिश की तीव्रता और प्रसार ज्यादा बढ़ सकता है. अगले पूरे सप्ताह इन दोनों राज्यों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. लगातार और लंबे समय तक खराब मौसम की स्थिति सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर सकती है. इसके अलावा, 19 मई 2024 को केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. यह प्रणाली एक भंवर के रूप में अच्छी तरह से चिह्नित हो जाएगी, आंशिक रूप से भूमि पर और बाकी समुद्र में. 19 से 25 मई के बीच उत्तर की ओर झुकाव के साथ भंवर इन भागों पर घूमने की संभावना है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More