नई दिल्लीः मध्यमवर्गीय लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है. दरअसल तेल कंपनियों ने एक बार फिर से LPG सिलेंडर (LPG) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दो हफ्ते के अंदर कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे महिलाओं के घरेलू बजट पर भी असर पड़ेगा.
इतने बढ़ गए दाम
तेल कंपनियों (Oli Companies) ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की है. 15 दिन में यह दूसरी बार हुई वृद्धि दूसरी बढ़ोतरी है. इस हिसाब अब दिसंबर में उन लोगों को 100 रुपये अधिक चुकाने होंगे जो मंगलवार से सिलेंडर (Gas Cylender) की बुकिंग करेंगे.
इससे पहले 3 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (Gas Cylender) पर की गई है.
यह है कीमत
इस वृद्धि के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylender) की कीमत बढ़कर 694 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 644 रुपये प्रति सिलेंडर थी. गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 दिनों में यह दूसरी बार दाम बढ़ाए गए हैं.
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमतें मंगलवार से लागू हो गई हैं. इसके पहले, तेल कंपनियों (Oil Companies) ने 3 दिसंबर को गैस सिलेंडर (Gas Cylender) के भाव में 50 रुपये का इजाफा किया था. अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये हो गई है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़े
19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas Cylender) के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Gas Cylender) के भाव में 36 रुपये का इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर का रेट 1332 रुपये है.
कोलकाता में 19 किग्रा गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1,387.5 रुपये, मुंबई में 1280 रुपये और चेन्नई में 1446.5 रुपये हो गया है.
यह भी पढ़िएः CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए तैयार हो रही है SOP
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...