trendingNow1zeeHindustan2208325
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

Bank holiday: लोकसभा चुनाव का दिन नजदीक, 19 अप्रैल को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

Lok Sabha Chunav 19 April Holiday: सात चरणों में चुनाव होंगे, पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को है. वे राज्य जहां पहले चरण में चुनाव होंगे, वहां बैंक बंद रहेंगे.

Bank holiday: लोकसभा चुनाव का दिन नजदीक, 19 अप्रैल को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
  • किस राज्य व शहर में बैंक बंद रहेंगे?
  • कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

Lok Sabha Chunav 19 April Holiday: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 2024 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, मतदान के दिनों के कारण संबंधित शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, कुछ राज्यों ने पहले ही मतदान के दिनों के लिए पेड या पब्लिक हॉलीडे अवकाश घोषित कर दिया है.

सात चरणों में चुनाव होंगे, पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को है.

19 अप्रैल को किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे? (April 19 Bank Holiday)
वे राज्य जहां पहले चरण में चुनाव होंगे: तमिलनाडु (39 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), मणिपुर (2 सीटें), मेघालय (2 सीटें), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट), लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बैंक बंद रहेंगे. 19 अप्रैल को चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग में भी बैंक बंद रहेंगे.

19 अप्रैल को किस राज्य में पब्लिक हॉलीडे? (April Public Holiday)
-उत्तराखंड में मतदान के दिन 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया.

-नागालैंड ने घोषणा की कि राज्य में सरकारी, निजी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों को मतदान के दिन 19 अप्रैल को पेड हॉलीडे मिलेगा ताकि वे चुनाव के दौरान वोट डाल सकें और मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें.

-तमिलनाडु सरकार ने 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है क्योंकि सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव भी होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More