trendingNow1zeeHindustan2275682
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

Traffic Advisory: कल बंद रहेंगी नोएडा की ये सड़कें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें Traffic Advisory, नहीं तो गर्मी में नापते रह जाओगे रास्ता

Noida Traffic Advisory Election result 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना  को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कल यानि कि 4 जून को नोएडा की कुछ सड़कें पूर्ण रूप से बंद रहेगी. पढ़िए कल कहां-कहां रहेगा रूट डायवर्जन...

Traffic Advisory: कल बंद रहेंगी नोएडा की ये सड़कें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें Traffic Advisory, नहीं तो गर्मी में नापते रह जाओगे रास्ता
नई दिल्ली, Noida Police Traffic Advisory: कल यानी कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. आपको भी अगर कल नोएडा या उसके बाहर कुछ काम है, तो एक बार नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी पर नजर मार लीजिए. नहीं तो आपको चिलचिलाती गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक एडवाइजरी
DCP ट्रैफिक अनिल यादव ने रूट डायवर्जन को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 4 जून को नोएडा में फेज-2 में फूल मंडी एरिया बंद रहेगा. फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट RO चौक तक सड़कों पर आवाजाही बन रहेगी. वहीं फूलमंडी के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे में कोई अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर पाएगा. बता दें कि यहां पर सिर्फ चुनाव अधिकारियों को ही आने जाने की इजाजत है. इसके अलावा कुलेसरा हरनंदी पुल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा जाने वाली DSC रोड बंद रहेगी. 

ये रूट रहेंगे बंद...
नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, भंगेल पलाईओवर से गेझा तिराहा होते हुए सूरजपुर नहीं जा पाएंगे. गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और परी चौक होते हुए सूरजपुर जा सकते हैं. वहीं ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल तक जाने वाली सड़क बंद रहेगी. 

रखें ध्यान
सूरजपुर से कुलेसरा DSC रोड से होते हुए फेज-2 नहीं जा पाएंगे, लेकिन तिराहे वाली कच्ची सड़क लेकर इंडस्ट्रियल एरिया रोड (ईकोटेक 3) होते हुए फेज-2 जा सकते हैं. बात दें कि  नोएडा शहर में, सेक्टर-101, सेक्टर-81 से आने वाले सूरजपुर होते हुए DSC रोड से नहीं जा पाएंगे, लेकिन NSEZ तिराहे से होते हुए मेट्रो लाइन के नीचे से सेक्टर-93 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सफर कर सकते हैं.
 
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More