trendingNow1zeeHindustan2100393
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

राजस्थान में बुजुर्गों का बस किराया आधा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी; बजट में हुआ ऐलान

Samajik Suraksha Pension: सरकार ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 150 रुपये का इजाफा किया जाता है. अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढाकर 1150 कर दी गई है.

राजस्थान में बुजुर्गों का बस किराया आधा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी; बजट में हुआ ऐलान
  • विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू होगी
  • स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा इसका फायदा

नई दिल्ली: Samajik Suraksha Pension: राजस्थान में सरकार ने बजट पेश कर दिया है. यह भाजपा की भजनलाल सरकार का पहला बजट है. इसे वित्त मंत्री और राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पेश किया है. बजट में दीया कुमारी ने बुजुर्ग और किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी
दीया कुमारी ने  बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 150 रुपये का इजाफा किया जाता है. अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढाकर 1150 कर दी गई है. भजनलाल सरकार ने इसके लिए 1800 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान भी किया है. 

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नई योजना
इसके अलावा, बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा करते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स (ठेला लगाने वाले) और मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की जाएगी. इसमें हर महीने 100 रुपए तक मंथली प्रीमियम लगेगा. इसके बाद लाभार्थी 60 साल को होगा, तब उसे हर महीने 2000 रुपये की पेंशन दी जाएगी. 

बुजुर्गों का किराया आधा हुआ
सरकार ने बुजुर्गों के लिए और बड़ी राहत का ऐलान किया है. 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को अब रोडवेज में बसों में आधा किराया ही देना होगा. पहले बुजुर्गों के लिए 30 फीसदी तक की छूट थी. अब इस छूट को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है. सरकार के बजट में मुख्यतः बुजुर्गों और किसानों को ही लक्षित किया गया. इन्हें अधिक से अधिक राहत देने का प्रयास किया गया है. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: राजस्थान में बढ़ा पीएम किसान योजना का पैसा, दो हजार मिलेंगे एक्स्ट्रा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More