trendingNow1zeeHindustan2689628
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

भारत के हर बैंक में क्या अप्रैल से 5 दिन होगा काम, दो दिन की रहेगी छुट्टी? जानें- RBI ने क्या कहा

Banking Five days working news: भारत में बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि वे दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार और निर्दिष्ट सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं. RBI ने इस शेड्यूल में बदलाव के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.

भारत के हर बैंक में क्या अप्रैल से 5 दिन होगा काम, दो दिन की रहेगी छुट्टी? जानें- RBI ने क्या कहा

RBI on Five days working: हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम के अनुसार अप्रैल 2025 से पूरे भारत में बैंक सिर्फ पांच दिन ही कार्य करेंगे. यानी हर हफ्ते में दो दिनों की छुट्टी रहेगी. लेकिन क्या यह सच है?

लोकमत टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक सभी शनिवार को बंद रहेंगे. इस खबर के आने के बाद ग्राहक व बैंकिंग कर्मचारियों के बीच चर्चा शुरू हो गई.

हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे पर ध्यान दिया और इसे खारिज करते हुए कहा है कि RBI ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर भी बैंकों के लिए पांच दिन के कार्य सप्ताह के बारे में कोई नियम नहीं लिखा है.

 

वर्तमान बैंकिंग शेड्यूल क्या है?
अभी तक, भारत में बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि वे दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार और निर्दिष्ट सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं. RBI ने इस शेड्यूल में बदलाव के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.

पांच दिवसीय कार्य सप्ताह पर चल रही चर्चा
हालांकि कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंकिंग यूनियनों के बीच चर्चा जारी है. कर्मचारी यूनियनें वैश्विक बैंकिंग तरीकों के साथ तालमेल बिठाने और कार्य-जीवन संतुलन में सुधार के लिए पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की वकालत कर रही हैं. हालांकि, अभी तक कोई नियामक परिवर्तन लागू नहीं किया गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More