नई दिल्ली: टेस्ला और SpaceX के CEO एलन मस्क ने जेमिनी चैटबॉट की AI इमेज जनरेशन के लिए गूगल की आलोचना की थी. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि हर गूगल प्रोडक्ट और यूट्यूब पर जेमिनी AI का होना बेहद चिंताजनक है.
गूगल से आया एलन मस्क को कॉल
एलन मस्क ने जेमिनी चैटबॉट द्वारा बनाई गई कुछ गलत तस्वीरों को लेकर खुलकर बात की थी. मस्क ने कैटिलिन जेनर के मिसजेंडर के प्रति जेमिनी की प्रतिक्रिया का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया था. उनका दावा है कि इसके वायरल होते ही गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें फोन किया और कहा कि इसे ठीक करने में कुछ महीने लगेंगे.
Given that the Gemini AI will be at the heart of every Google product and YouTube, this is extremely alarming!
— Elon Musk (@elonmusk) February 25, 2024
The senior Google exec called me again yesterday and said it would take a few months to fix. Previously, he thought it would be faster.
My response to him was that I… https://t.co/23uc7dd5fw
मस्क ने इसको लेकर 'X'पर लिखा, 'वरिष्ठ गूगल कार्यकारी ने मुझे कल फिर से फोन किया और कहा कि इसे ठीक करने में कुछ महीने लगेंगे.'
माइक्रोसॉफ्ट पर मस्का का निशाना
एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट पर भी अपना निशाना साधा है. X पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा है कि वे अपने नए लैपटॉप पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं और ऐसा तब तक नहीं हो पाएगा जब तक कि वे इस पर एक माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट न बना लें. अकाउंट बनाने का मतलब होगा उनके AI एक्सेस को मेरे कंप्यूटर के लिए देना.
Just bought a new PC laptop and it won’t let me use it unless I create a Microsoft account, which also means giving their AI access to my computer! This is messed up.
— Elon Musk (@elonmusk) February 25, 2024
There used to be an option to skip signing into or creating a Microsoft account.
Are you seeing this too?
मस्क का कहना है कि पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता था. पहले माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट बनाने को लेकर ऑप्शन हुआ करता था.
This is not cool of @Microsoft https://t.co/nEudJ0nffQ
— Elon Musk (@elonmusk) February 25, 2024
उन्होंने पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट को टैग करते हुए लिखा,' यह माइक्रोसॉफ्ट के लिए अच्छा नहीं है'
यूजर्स ने बताया तरीका
एलन के इस ट्वीट के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन किए बिना अपने नए लैपटॉप का इस्तेमाल करने के तरीके बताए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.