trendingNow1zeeHindustan2147080
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

स्पेक्ट्रम नीलामी 20 मई से शुरू, 96,317.65 करोड़ रुपये की 5G एयरवेव्स की होगी सेल

Spectrum auction: आगामी नीलामी में, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी एयरवेव्स बिक्री पर होंगे.

स्पेक्ट्रम नीलामी 20 मई से शुरू, 96,317.65 करोड़ रुपये की 5G एयरवेव्स की होगी सेल
  • इच्छुक कंपनियां 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं
  • 13 और 14 मई को मॉक नीलामी आयोजित की जाएगी

Spectrum auction: स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी 20 मई से शुरू होगी. दूरसंचार विभाग के शुक्रवार को आवेदन आमंत्रित करने के लिए जारी नोटिस से यह जानकारी मिली. सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए 96,317.65 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी. दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही कुछ कंपनियों के पास मौजूद स्पेक्ट्रम के साथ ही इस साल खत्म होने वाली फ्रीक्वेंसी को भी नीलामी में रखा जाएगा।.

आगामी नीलामी में, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी एयरवेव्स बिक्री पर होंगे.

स्पेक्ट्रम खरीदने की इच्छुक कंपनियां 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं. 13 और 14 मई को मॉक नीलामी आयोजित की जाएगी, जबकि वास्तविक बिक्री 20 मई से शुरू होगी.

Airtel को जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, बिहार, यूपी (पूर्व), पश्चिम बंगाल और असम में अपने एयरवेव्स को नवीनीकृत कराना पड़ेगा. वहीं, वोडाफोन आइडिया को पश्चिम बंगाल और यूपी पश्चिम में अपने लाइसेंस को नवीनीकृत कराना है.

Jefferies के अनुसार, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को क्रमशः लगभग 4,200 करोड़ रुपये और 1,950 करोड़ रुपये के एयरवेव्स को नवीनीकृत करने की आवश्यकता है, जबकि मार्केट लीडर रिलायंस जियो के पास इस वर्ष के लिए कोई स्पेक्ट्रम नवीनीकरण नहीं है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More