trendingNow1zeeHindustan2379315
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

ब्रेन हेमरेज के होते हैं ये लक्षण, इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज


आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल में लोग कई बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं. किसी भी बीमारी से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं जिसे अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. इस लेख में जानते हैं ब्रेन हेमरेज के लक्षण   

ब्रेन हेमरेज के होते हैं ये लक्षण, इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
  • दिमाग में खून जमने के लक्षण 
  • सिर में खून का थक्का जमना

नई दिल्ली: 40 साल की उम्र के बाद सिरदर्द रहना, हाथ-पैर में कमजोरी, आंखों की रोशनी पर असर पड़ना बढ़ती उम्र का लक्षण माना जाता है. लेकिन ये लक्षण गंभीर बीमारी की तरफ भी इशारा करते हैं. आइए जानते हैं दिमाग में खून जमने के क्या लक्षण होते हैं. 

दिमाग में खून जमना 
दिमाग में खून जमने का अर्थ है कि दिमाग को खून पहुंचाने वाली नसें ब्लॉकेज हो गई है. इस वजह से ब्रेन हेमरेज या फिर स्ट्रेक का खतरा हो सकता है. ऐस में इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

स्ट्रोक के लक्षण 
शरीर पर किसी भी गंभीर बीमारी से पहले लक्षण नजर आते हैं. लेकिन अधिकतर लोग इन लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं जिस वजह से इलाज में देरी हो जाती है. इस लेख में हम आपको उन स्ट्रोक के लक्षण के बारे में बताएंगे जिसे आप नजरअंदाज न करें. 

क्या है लक्षण 
चेहरे के एक तरफ की मांसपेशियां गिरना, मुंह से खाना या पानी निकलना. शरीर के एक तरफ कमजोरी होना, बोलने और समझने में समस्या होना, चक्कर आना, बॉडी का असंतुलन, निगलने में परेशानी और नजर का धुंधली होना. 

क्या करें 
जब आपको ये लक्षण दिखे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. समय पर सही इलाज से आप इस बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.  

ये भी पढ़ें- GK Quiz: शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More