trendingNow1zeeHindustan2041971
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

Passport Ranking: सबसे मजबूत पासपोर्ट UAE का, जानें क्या है भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग

Passport Ranking: दुनिया में सबसे ज्यादा UAE का पासपोर्ट मजबूत है.  UAE के नागरिक 123 देशों में फ्री में एंट्री कर सकते हैं. जबकि 130 देशों में बिना किसी पूर्व वीजा के जा सकते हैं. भारत पासपोर्ट इंडेक्स में 66वें स्थान पर है.

Passport Ranking: सबसे मजबूत पासपोर्ट UAE का, जानें क्या है भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग
  • भारत का मोबिलिटी स्कोर 77 है
  • 24 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं 

नई दिल्ली: Passport Ranking: दुनियाभर में UAE का पासपोर्ट सबसे मजबूत माना गया है. पासपोर्ट की मजबूती को लेकर रैंकिंग जारी करने वाली आर्टनकैपिटल ने 2024 के लिए पहला पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया. इसमें बताया गया है कि UAE का मोबिलिटी स्कोर 180 है यानी 180 देशों में यहां नागरिक जा सकते हैं. दरअसल, UAE के संबंध अन्य देशों से मजबूत हैं, यही कारण है कि इसका पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत माना गया है.

UAE की क्यों है पहली रैंक
आर्टन कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि UAE के नागरिक 123 देशों में फ्री में एंट्री कर सकते हैं. जबकि 130 देशों में बिना किसी पूर्व वीजा के जा सकते हैं. केवल 50 देश ऐसे हैं, जहां पर UAE के नागरिकों को जाने के लिए वीजा की आवश्यकता पड़ती है. इसी कारण से यहां के पासपोर्ट को इंडेक्स में सबसे पहला स्थान मिला है. 

UAE के बाद किसका नंबर?
UAE के बाद दूसरे नंबर पर जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स हैं. इन देशों का मोबिलिटी स्कोर 178 है. यानी यहां के नागरिक 178 देशों में जा सकते हैं. आर्टन कैपिटल की रिपोर्ट में तीसरे स्थान पर यूरोपीय देश जैसे फिनलैंड, नार्वे, स्वीडन हैं. इनका मोबिलिटी स्कोर 177 है.

भारत का पासपोर्ट कितना मजबूत?
आर्टन कैपिटल की रिपोर्ट में भारत 66वें नबर पर है. भारत का मोबिलिटी स्कोर 77 है. इसका मतलब ये है कि भारत के नागरिक 77 देशों की यात्रा कर सकते हैं. केवल 24 देशों में ही भारत के नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें- महंगे घरों से लोगों का हुआ मोह भंग, होम लोन की ब्याज दरों ने तोड़ी कमर...पढ़ें- क्या कहती है ये रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More