trendingNow1zeeHindustan2554088
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की
Advertisement

कुछ समय के लिए किराए पर मिलती है पत्नी, पसंद आने पर कर सकते हैं शादी, रेंट की दुल्हन का ऐसे तय होता है रेट!

Rental Wives of Thailand: ट्रेवल के लिए थाईलैंड काफी पॉपुलर देश है. दुनियाभर के देशों के लोग यहां पर ट्रेवल के लिए आते हैं. इन दिनों थाईलैंड में रेंटल वाइफ का मुद्दा काफी चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं थाईलैंड में चल रहे इस रेंटल वाइफ चलन के बारे में.   

कुछ समय के लिए किराए पर मिलती है पत्नी, पसंद आने पर कर सकते हैं शादी, रेंट की दुल्हन का ऐसे तय होता है रेट!
  • थाईलैंड रेंटल वाइफ
  • किराए पर पत्नी 

नई दिल्ली: थाईलैंड पॉपुलर ट्रेवल प्लेस है. दुनिया भर के देशों से लोग यहां पर आते हैं. समुद्र से घिरा होने की वजह से सालभर पर्यटकों का यहां आना-जान लगा रहता है. थाईलैंड की आय का सबसे मुख्य जरिया ट्रेवल ही है. ट्रेवल के अलावा भी थाइलैंड कई चीजों के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक किताब आने के बाद से ही थाईलैंड में रेंटल वाइफ का मुद्दा काफी चर्चा में है. यहां पर लोग किराए पर पत्नी ले सकते हैं. इसे वाइफ ऑन हायर या फिर ब्लैक पर्ल के नाम से जाना जाता है. आम भाषा में किसी लड़की को पैसे देकर कुछ समय के लिए पत्नी बना सकते हैं. वो लड़की पत्नी वाले सारे काम करेगी. आइए जानते हैं थाईलैंड में चल रहे इस रेंटल वाइफ चलन के बारे में. 

किताब में हुआ जिक्र 
हाल ही में लावर्ट ए इमैुएल किताब में थाई टैबू-द राइज ऑफ वाइफ रेंटल इन मॉर्डन सोसाइटी एक्सप्लोरिंग लव, कॉमर्स एंड कॉन्ट्रोवर्सी इन थाईलैंड्स वाइट रेंटल फेनोमेनन है. इस किताब में बताया गया है कि थाईलैंड में किराए की पत्नी की विवादास्पद प्रथा कैसे तेजी से आगे बढ़ रही है. आज के समय में यह उनकी आय का बड़ा स्त्रोत है. वह महिलाओं की जीविका का साधन बन गया है. 

काफी फैल रहा है ये बिजनेस 
थाईलैंड में बड़ी मात्रा में विदेशी पर्यटक आते हैं. वहीं थाईलैंड की लड़कियां पैसों के लिए पर्यटकों की रेंटल वाइफ बनती है. यह ट्रेंड थाईलैंड के पटाया के रेड लाइट इलाके, बार और नाइट कल्ब में है. थाईलैंड में रेंटल वाइफ बड़ा बिजनेस बनता जा रहा है. 

कोई कानून नहीं 
थाईलैंड में रेंटल वाइफ की विवादास्पद प्रथा है. महिलाएं पैसा कमाने के लिए विदेशी पर्यटकों की पत्नी बनकर रहती हैं. यह कोई कानूनी विवाह नहीं है. ये एक अस्थाई रिश्ता होता है जो कि कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक के लिए होता है. वहीं कुछ केस में लड़की पसंद आने पर आप उससे हमेशा के लिए शादी कर सकते हैं. महिलाएं अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए रेंटल वाइफ का काम करती है. ज्यादातर बार या नाइट क्लब में काम करने वाली महिलाएं अच्छे ग्राहक मिलने पर रेंटल वाइफ बन जाती है. रेंटल वाइफ की रकम उनकी सुंदरता, उम्र और शिक्षा पर तय होती है. 1600 डॉलर से लेकर 116000 डॉलर तक रकम हो सकती है. थाईलैंड में इस प्रथा को लेकर कोई कानून नहीं है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

 

 

 

 

Read More