भारतीय सेना भविष्य के योद्धाओं का निर्माण कर रही है, जिसे अग्निवीर के रूप में देखा जा रहा है. बदलाव के इस सफर में अदम्य साहस से लेकर परिष्कृत अनुशासन तक शामिल है. शानदार ट्रेनिंग, हथियारों के इस्तेमाल, अभ्यास और तैयारी के माध्यम से भारत की संप्रभुता के रक्षकों के रूप में अमोघ योद्धाओं की अगली पीढ़ी का निर्माण हो रहा है. बता दें, अग्निवीर भारतीय सेना की एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करना है. अग्निवीर के जरिए भविष्य के योद्धाओं का निर्माण करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इस वीडियो में अहम पहलुओं को देखिए.