अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 260 लोगों की मौत के बाद जांच में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है. पहले भारतीय जांच रिपोर्ट ने इसे तकनीकी खराबी की ओर इशारा किया, लेकिन अब अमेरिकी अख़बार 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' (WSJ) की एक सनसनीखेज रिपोर्ट ने इस हादसे पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है - क्या यह एक हादसा था, या एक सोची-समझी साजिश? रिपोर्ट का दावा है कि विमान के कैप्टन ने जानबूझकर फ्यूल स्विच बंद किया था और को-पायलट के सवाल पर वो खामोश रहे. यह वीडियो आपको उस उड़ान के आखिरी पलों की पूरी कहानी और उसके पीछे की जांच की गहराई में ले जाएगा. क्या है 260 मौतों का सच?