Akhilesh Yadav का जाति को लेकर दर्द छलका है. दरअसल जातीय जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर Loksabha में Anurag Thakur के जाति वाले बयान पर बवाल मच गया. अखिलेश यादव का अनुराग ठाकुर पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि 'देश चांद पर जा रहा, BJP जाति पूछ रही'.