बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हुआ. अमरनाथ यात्रा 2024 का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ रवाना हो गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं है और 'बम-बम भोले' के जयकारों से पूरी घाटी गूंज रही है. सुरक्षाबलों ने यात्रा मार्ग पर एक अभेद्य सुरक्षा कवच तैयार किया है, ताकि बाबा बर्फानी के भक्त बिना किसी डर के दर्शन कर सकें.