US India Trade Deal: क्या आप कभी ऐसा दूध पीना चाहेंगे, जो उस गाय से निकला हो जिसे सूअर या मुर्गी का मांस और खून खिलाया गया हो? यही वो चौंकाने वाला सच है जिस पर भारत और अमेरिका की सबसे बड़ी ट्रेड डील अटकी हुई है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने डेयरी बाज़ार खोले, लेकिन भारत ने 'मांसाहारी दूध' को 'NO ENTRY' कह दिया है. 'नॉन-वेज मिल्क' या 'मांसाहारी दूध' का डरावना सच क्या है? कैसे हमारे 8 करोड़ डेयरी किसानों को ₹1 लाख करोड़ का सीधा नुकसान हो सकता है? यह सिर्फ एक ट्रेड डील नहीं, बल्कि भारत के स्वाभिमान और 8 करोड़ किसानों की रोजी-रोटी का सवाल है. इस वीडियो में पूरा मामला परत-दर-परत जानिए.