मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। यह लाइन जम्मू कश्मीर के आमिर हुसैन लोन पर पूरी तरह फिट बैठती है. तस्वीर में जिस शख्स को आप देख रहे हैं वो आमिर हुसैन लोन हैं एक हादसे में आमिर ने दोनों हाथ खो दिए लेकिन अपना क्रिकेट के प्रति जुनूं और हौंसला नहीं. क्रिकेट के प्रति ऐसा जुनून कि दोनों हांथ खोने के बावजूद आमिर ने नई तरकीब निकाली अपने कंधे और गर्दन से बैट पकड़कर आमिर शानदार बल्लेबाजी करते हैं और पैर से गेंदबाजी.