दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "ऐसा लगता था कि रतन टाटा हमेशा हमारे जीवन में और हमारे आने वाले जीवन में रहेंगे। आप कुछ लोगों से हमेशा नहीं मिलते लेकिन उनकी उपस्थिति देश के बुनियादी ढांचे, देश के माहौल, अच्छाई में महसूस होती है। आज मैं कहूंगा कि देश ने एक 'रत्न' खो दिया है जिनका नाम रतन टाटा था।