हरियाणा की चुनावी परीक्षा में बीजेपी ने जहां 48 सीटें जीतकर पास हुई तो वहीं कांग्रेस को महज 37 मिलीं. हरियाणा में बीजेपी की जीत से ज्यादा कांग्रेस के हार के चर्चे हैं. इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब जब भाजपा वहां(हरियाणा) जीत गई तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी को 10 साल की विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन उनके अंदरूनी मतभेदों के कारण भाजपा को फायदा हो गया.