राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "अभी परिणाम आने बाकी हैं... वोट प्रतिशत की दृष्टि से कांग्रेस आग चल रही है... जम्मू-कश्मीर में तो कांग्रेस जीत ही गई है। शाम को जब पार्टी हाईकमान स्थिति का आकलन करेगी तो पता चलेगा कि कहां हार हुई और जीत हुई है... पूरे परिणाम आने दीजिए... उसके बाद में स्थिति स्पष्ट होगी कि जो परिणाम आए हैं या अंतिम परिणाम क्या होंगे... एग्जिट पोल में सभी ने बताया था कि जीत कांग्रेस की होगी... शाम तक सब साफ हो जाएगा..."