सावन का महीना, ग्रहों का खेल और देश-दुनिया का हाल! ज़ी भारत के इस विशेष पॉडकास्ट में वर्तमान दौर की सबसे प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर 'Y Rakhi' ने हर उस सवाल का जवाब दिया है जो आपके मन में है. सावन में महादेव की पूजा कैसे करें, जिससे हर मनोकामना पूरी हो, से लेकर 2025 में देश की राजनीति किस करवट बैठेगी, तक हर रहस्य से पर्दा उठाया गया है. क्या तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे? क्या अखिलेश यादव की 'लाल टोपी' उन्हें फायदा पहुंचाएगी? राहुल गांधी की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है? और प्रधानमंत्री मोदी के लिए आने वाला समय कैसा है? इस पॉडकास्ट में Y Rakhi ने की हैं कुछ ऐसी भविष्यवाणियां जो आपको चौंका देंगी.