एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सफल वापसी के लिए कानपुर में उनके पिता, माता और बहन ने प्रार्थना की. इस खास बातचीत में शुभांशु के पिता ने इस मिशन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिया और कहा कि उनके प्रयासों के बिना यह इतनी जल्दी संभव नहीं था. वहीं, शुभांशु की मां ने बताया कि उन्होंने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए भगवान शंकर की विशेष पूजा और अभिषेक किया. उनकी बहन ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि लिफ्ट-ऑफ वाले दिन की तरह आज भी उनके "पेट में तितलियां उड़ रही हैं" और वे अपने भाई की 'बिग स्माइल' का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इस वीडियो में एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के परिवार की पूरी बातचीत देखिए.