trendingVideos1zeeHindustan2822656
Videos

इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान को खालूबार की लड़ाई ने कैसे चटाई थी धूल? Video में देख लें सबकुछ

कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता के कई किस्से मशहूर हैं. इनमें से एक खालूबार की लड़ाई काफी मशहूर है. बटालिक सेक्टर में दुर्जेय खालूबार रिज पर शुरुआती हमला 22 ग्रेनेडियर्स द्वारा किया गया था. दुश्मन ने एमएमजी और आर्टिलरी द्वारा समर्थित मजबूत रक्षा तैयार की थी, लेकिन 22 ग्रेनेडियर्स ने शीर्ष के पास एक मजबूत पैर जमा लिया. बटालिक सेक्टर की इस जीत ने कारगिल युद्ध को नया और महत्वपूर्ण मोड़ दिया. जो भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस, नेतृत्व और अदम्य भावना का प्रमाण था.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More