कारगिल युद्ध के दौरान कई ऐसी लड़ाई हुई, जिनमें अपनी सैनिकों की कुर्बानी याद करके हर भारतीय की आंखें नम हो जाती हैं, साथ ही उनकी इस बहादुरी के लिए सीना गर्व से चौड़ा भी हो जाता है. वैसे तो हर मोर्चे पर इंडियन आर्मी के फौजियों ने पाकिस्तान को उनकी औकात याद दिलाई, लेकिन जब बात टाइगर हिल की आती है तो ये सबसे चुनौतीपूर्ण लड़ाइयों में से एक थी. आज आपको उस बहादुर से मिलवाते हैं, जिन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. इस वीडियो में हम आपको सूबेदार निर्मल सिंह क बारे में बताते हैं.