अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी (बैटिंग) ऐप्स के प्रचार से जुड़े एक बड़े मामले पर आधारित है, जिसमें कई फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच के घेरे में आ गए हैं. मामले की शुरुआत तब हुई जब हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में एक व्यवसायी की शिकायत के आधार पर मार्च 2025 में एफआईआर दर्ज हुई. शिकायत में कहा गया कि कई सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं, जो 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम का उल्लंघन करता है. इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की. 29 मशहूर हस्तियों को जांच के दायरे में लिया गया, जिनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल आदि का नाम शामिल है.