trendingVideos1zeeHindustan2858319
Videos

बच्चे ने कोबरा को खिलौना समझकर काटा, सांप की मौके पर मौत! ये देखकर दंग रह गया हर कोई

एक तरफ फुफकारती हुई मौत, दूसरी तरफ एक साल की मासूमियत! जब इन दोनों का आमना-सामना हुआ तो नतीजा देख सबके होश उड़ गए. बिहार के पश्चिमी चंपारण से आई इस हैरान कर देने वाली कहानी ने साबित कर दिया है कि मासूमियत से बड़ी कोई ताकत नहीं. इस वीडियो में देखिए कैसे बनकटवा गांव के एक साल के गोविंदा ने एक जहरीले कोबरा को खिलौना समझ लिया और अपने नन्हे दांतों से उसे काट लिया. इस एक वार में शिकारी (कोबरा) खुद शिकार बन गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार वाले जब बच्चे को अस्पताल लेकर भागे तो डॉक्टर भी जांच के बाद दंग रह गए. गोविंदा के शरीर में जहर का एक कतरा भी नहीं था. क्या यह कोई दैवीय चमत्कार है या बच्चे की निडरता की जीत? इस अविश्वसनीय घटना की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो अंत तक देखें. लोग कहते हैं- जाको राखे साइयां, मार सके न कोय... लेकिन बिहार के इस गांव में सब कह रहे हैं- जाको राखे साइयां, वो तो कोबरा को भी मार दे होय.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More