Bihar के Nawada में दबंगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में महादलित टोला में जमकर तांडव मचाया.जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को करीब सौ की संख्या में दबंग अचानक दलित बस्ती में आ पहुंचे. बस्ती में घुसते ही दबंगों ने अचानक कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद करीब 80 घरों में आग लगा दी. इस मामले में Nitish Govt अब Opposition Parties के निशाने पर भी आ गई है.