बिहार के पटना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पूरे सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है. एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण–पत्र जारी कर दिया गया. नाम था "डॉग बाबू", पिता "कुत्ता बाबू", और माता "कुटिया देवी". इस वीडियो में आपको बताते हैं कि कैसे एक कुत्ते के नाम पर सरकारी प्रमाण-पत्र बना? प्रशासन की प्रतिक्रिया और कार्रवाई के दावे क्या हैं.