क्या एक सांप किसी को 'नागमणि' दे सकता है? बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सरकारी स्कूल में तब हड़कंप मच गया जब एक बच्ची ने दावा किया कि उसे एक सांप ने एक चमत्कारी पत्थर दिया है, जिसे लोग नागमणि मान रहे हैं. टीचर ने पत्थर को छुपा लिया और गांव में अफवाह फैल गई, जिसके बाद स्कूल में भारी हंगामा हुआ और पुलिस को बुलाना पड़ा. इस वीडियो में हम आपको कई सवालों के जवाब दे रहे हैं. बच्ची का चौंकाने वाला दावा और रहस्यमयी पत्थर की कहानी. टीचर ने क्यों छुपाया 'नागमणि' का राज़? कैसे एक छोटी सी बात ने पूरे गांव में मचा दिया हंगामा? पुलिस की एंट्री और मामले की जांच में क्या बातें सामने आईं. क्या है नागमणि का वैज्ञानिक सच? क्या विज्ञान इसे मानता है? यह कहानी अंधविश्वास, भोलेपन और जिज्ञासा का एक अनोखा मिश्रण है. जानिए इस पूरी वायरल घटना के पीछे की हकीकत.