भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "भाजपा अपने काम के आधार पर जीत रही है। विपक्ष लोगों को जाति, मजहब के आधार पर बांटने का काम करती है... ये जो बटोगे तो कटोगे की बात है ये एकता के लिए है, हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं तब तक हम नेक हैं... हमारी पार्टी सनातनी पार्टी है, हमारी पार्टी सबको एक साथ लेकर चलती है हमारी पार्टी PoK को भी साथ लेकर चलेगी। विपक्ष की हमें बांटने की साजिश नाकामयाब हो रही है... "