सीमा सुरक्षा बल (BSF) के ऊंट सवार दस्ते भारत के पश्चिमी सीमा के मरुस्थली इलाके में निगरानी करते हैं. बीकानेर के गंगा रिसाला की ये विरासत अब सीमा सुरक्षा बल का अन्यतम अंग है. सीमा रक्षा के ऑपरेशन की जिम्मेदारी हो या किसी सेरेमोनियल परेड में हिस्सेदारी हो, बीएसएफ के ऊंट सवार दस्ते अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं. विश्व में अनोखा और अकेला 'कैमल माउंटेन बैंड' सीमा सुरक्षा बल की शान है