घरेलू जिंदगी हो या फिर सोशल लाइफ महिलाओं को यूं ही नहीं शक्ति का रूप कहा जाता है. नारी शक्ति जब देश की सेवा के लिए शपथ लेती हैं, तो वो हर मौके पर ये साबित करती है कि असली योद्धा का अर्थ क्या होता है. "नारी तुम नारायणी", इस शब्द के मायने बहुत गंभीर हैं. जिसका एक छोटा सा उदाहरण बीएसएफ की महिला सैनिकों ने "One Minute Drill" के दौरान पेश किया. BSF STC Tkpr की प्रशिक्षु महिला प्रहरियों ने बंद आंखों से 17 से 23 सेकेंड में राइफल को खोल-जोड़ कर शानदार संतुलन,अनुशासन व तालमेल का प्रदर्शन किया.