Animal Viral Video: सोशल मीडिया एक वीडियो रेगिस्तान का वायरल हो रहा है. जहां हर तरफ तेज धूम है. इसमें ऊंटों का झुंड पानी की तलाश में यहां वहां घूम रहा है. मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि सारे ऊंट उछल-उछलकर नाचने लगे. इस दौरान पानी देखते ही ऊंटों का झुंड दौड़ा चला आया. सभी पानी देखते ही खुशी से झूम उठते हैं. ऊंट डांस करते हुए नजर आते हैं. देखिए वीडियो