कभी बैंकिंग की 'क्वीन' कही जाने वाली और पद्म भूषण से सम्मानित चंदा कोचर को अपीलीय न्यायाधिकरण ने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत का दोषी पाया है. यह कहानी है ताकत, लालच और भरोसे के टूटने की... कैसे ICICI बैंक की पूर्व CEO ने अपने पद का दुरुपयोग कर पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत के साथ मिलकर देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक को अंजाम दिया. इस वीडियो में हम आपको 'क्वीन' से 'कैदी' तक के इस सफर की पूरी इनसाइड स्टोरी बता रहे हैं. जानिए कैसे एक लोन डील के पीछे रिश्वत का पूरा खेल रचा गया और ED ने कैसे परत-दर-परत इस घोटाले का पर्दाफाश किया.