trendingVideos1zeeHindustan2867400
Videos

Diabetes, BP और मोटापा... आपकी Kidney के सबसे बड़े दुश्मन! Top Nephrologists से जानें बचाव के उपाय

Zee भारत हेल्थ एंड वेलनेस समिट 2025 के मंच पर देश के शीर्ष किडनी रोग विशेषज्ञों (Nephrologists) ने किडनी की बीमारियों, डायबिटीज और उनके इलाज पर एक गहन चर्चा की. इस महत्वपूर्ण पैनल में डॉ. गीत वाजपेयी (मैक्स हॉस्पिटल, द्वारका), डॉ. अनिल प्रसाद भट्ट (मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा), डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आलोक कुमार (श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज, देहरादून), डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी शामिल थे. डॉक्टरों ने इन विषयों पर विस्तार से बात की. इस वीडियो में आप जानेंगे कि क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) क्या है और इसके क्या लक्षण हैं? डायबिटीज कैसे किडनी को खराब करती है? डायलिसिस के बाद कमजोरी क्यों आती है और इसका उपाय क्या है? डायबिटिक मरीजों में पैरों में जलन और दर्द का इलाज क्या है? अपनी जीवनशैली और खानपान में क्या बदलाव करके आप किडनी की बीमारियों से बच सकते हैं. यह चर्चा हर किसी के लिए सुनना बहुत ज़रूरी है जो एक स्वस्थ जीवन जीना चाहता है.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More