राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह केवल अंबेडकर जी का ही अपमान नहीं है... अगर अंबेडकर जी नहीं होते तो वे(अमित शाह) वहां बैठे भी नहीं होते। न लोकसभा होती और न ही राज्यसभा होती और न ही संविधान होता। इसलिए ये अपमान न केवल बाबा साहेब अंबेडकर का है बल्कि संविधान, राज्यसभा और लोकसभा का भी है..."