रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां दोनों पैपराजी के साथ खूब मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए. दरअसल रणवीर-दीपिका अपनी कार में बैठे थे लेकिन तभी वहां एक कैमरा मैन वहां आया और दीपिका-ऋतिक की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' के गाने 'शेर खुल गए' पर डांस करके उन्हें इंप्रेस कर दिया. ऐसे में रणवीर और दीपिका भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. हालांकि उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही डांस किया लकिन अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.