Delhi CM Atishi और Aam Adami Party के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने BJP पर सोमवार को बड़ा आरोप लगाया. Delhi की Roads को ठीक करने का आश्वासन देने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल गया तो पीछे से दिल्ली को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.वहीं Delhi CM Atishi ने कहा कि इन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को एक झूठे केस में फंसा कर जेल में रखा. षड्यंत्र बना कर ऐसा किया गया.