रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शपथ वाले मंच के ठीक पीछे एक जानवर टहलता दिखाई दे रहा है..इस जानवर को लेकर अलग अलग दावा किया जा रहा था कुछ का कहना है कि ये तेंदुआ है तो किसी ने इसे बिल्ली बताया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में शपथ के दौरान दिखने वाला ये जानवर आम घरेलु बिल्ली है...इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना देने की भी अपील की है.