Delhi की Defence Colony में भी शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां Sewer का ढक्कन खुला होने से उसके अंदर 8 साल का बच्चा गिर गया.हालांकि वक्त रहते ही बच्चे के सीवर में गिरने के बाद पिता और आस पास के लोगों ने उसकी जान बचा ली लेकिन पिता का सवाल है कि आखिर MCD और NDMC के बीच लड़ाई में मेरा बच्चा क्यों पीड़ित हो?