Baba Barfani Puja 2024: शनिवार को जम्मू कश्मीर LG मनोज सिन्हा द्वारा बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा के साथ ही अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई बता दें पवित्र यात्रा का पहला जत्था 29 जून से रवाना होगा. तैयारियों को लेकर उधमपुर डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय ने क्या कुछ कहा आइये सुनते हैं.