trendingVideos1zeeHindustan2870949
Videos

सजा या मजाक? बलात्कारी राम रहीम 14वीं बार जेल से बाहर, सरकार पर उठे गंभीर सवाल

Ram Rahim Parole Case DECODED: हरियाणा में न्याय का मखौल उड़ाया जा रहा है. बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है. यह उसकी 14वीं रिहाई है. इस वीडियो में हम विश्लेषण कर रहे हैं कि सजा के नाम पर मजाक कैसे हो रहा है, 9 महीने में 91 दिन बलात्कारी जेल से बाहर रहता है. क्यों पैरोल का विस्तृत आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया? कैसे प्रभावशाली अपराधियों के लिए नियम तोड़ दिए जाते हैं? क्या चुनावी मौसम और वोट बैंक की राजनीति इस फैसले के पीछे है? यह बार-बार दी जाने वाली 'विशेष सुविधा' पीड़ितों और समाज को क्या संदेश देती है? यह मामला सिर्फ एक अपराधी की पैरोल का नहीं है, यह हमारे पूरे न्यायिक और प्रशासनिक सिस्टम की नैतिक विफलता पर एक बड़ा सवालिया निशान है.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More