भारत और पाकिस्तान के बीच पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे. यह शब्द किसी और के नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हैं. एक ऐसा दावा जिसने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. ट्रंप का कहना है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को एक विनाशकारी युद्ध के मुहाने से वापस खींचा. वह भी एक ट्रेड डील की धमकी देकर, लेकिन क्या ट्रंप के इस दावे में कोई सच्चाई है? क्या वाकई पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे? और सबसे बड़ा सवाल क्या भारत और पाकिस्तान के बीच का सीज फायर अमेरिका ने करवाया था. आज करेंगे इसी दावे की परत दर परत पड़ताल, जानेंगे कि क्या ट्रंप कह रहे हैं भारत का जवाब क्या है और इस पूरी कहानी का असली सच क्या है? ट्रंप ने आखिर क्या कहा.