Dosa Seller Viral Video: सोशल मीडिया में एक डोसा बेचने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अमूल बटर दिखाते हुए कह रहा है कि 'ये अमूल ही है ना देखो सर मैं पढ़ा लिखा कम हूं तभी ज्यादा कमा रहा हूं नहीं तो मैं भी 30-40 हजार रुपये की नौकरी करता' डोसा बेचने वाले का नौकरीपेशा वालों पर ये तंज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.