कारगिल युद्ध में द्रास सेक्टर की लड़ाई बेहद अहम थी. वो तारीख 7 जुलाई 1999 थी जब 13 जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के कैप्टन विक्रम बत्रा- परमवीर चक्र (मरणोपरांत), 17 जाट रेजिमेंट के कैप्टन अनुज नैयर, वीर चक्र (मरणोपरांत) और हवलदार कुमार सिंह, वीर चक्र (मरणोपरांत), 17 जाट रेजिमेंट ने अविश्वसनीय बहादुरी का परिचय दिया. उन्होंने Pt 4875 पर कब्जा करने के लिए हमले का नेतृत्व किया।. इस लड़ाई के दौरान उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया. उनका संघर्ष साहस की ऐसी गाथा है, जो ऑपरेशन विजय को परिभाषित करता है.